सरायपाली

सरायपाली : ढाबे में खाना खाने के बाद युवक की मौत का आरोप, ढाबा से सेम्पल लेकर खाद्य विभाग ने शुरू की जांच

सरायपाली (महासमुंद)। बरसात के मौसम में दूषित भोजन और फूड प्वाइजनिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच सरायपाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि ढाबे में भोजन करने के बाद एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

­
जानकारी के अनुसार, घटना 28 अगस्त 2025 की है। बसना-नेशनल हाईवे 53 पर स्थित बिहार यूपी ड्राइवर ढाबा में परसोदा लुकापारा निवासी कन्हैया चौधरी अपने छह साथियों के साथ भोजन करने पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने ढाबे में मलाई रोटी खाई थी।

भोजन करने के अगले ही दिन 29 अगस्त को कन्हैया चौधरी, भुवन प्रसाद पटेल और दिनेश सिदार की तबीयत बिगड़ गई। तीनों को उल्टी-दस्त, बुखार और पेट दर्द की शिकायत हुई। भुवन प्रसाद और दिनेश इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, लेकिन कन्हैया चौधरी की हालत गंभीर बनी रही।

पहले उन्हें सरायपाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर रायपुर रेफर कर दिया गया। करीब 12 दिनों तक चले इलाज के बाद भी डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके और 15 सितंबर को उनकी मौत हो गई।

मृतक के जीजा नरसिंह नायक ने कहा—
“कन्हैया की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है। हमने जिला प्रशासन से इस मामले में कड़ी जांच की मांग की है।”

ढाबा संचालक शम्भू सिंह ने कहा—
“यहां रोजाना कई लोग खाना खाते हैं। इससे पहले कभी किसी ने इस तरह की शिकायत नहीं की।”

विभाग का बयान

खाद्य एवं औषधि विभाग की अधिकारी ज्योति भानु ने बताया—
“खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की शिकायत हमें मिली है। हमने ढाबे में बने सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Back to top button
ताज़ा खबरें