बसना

बसना : भस्करा एवं बीड़खड़ नाले में उफान से रास्ता बंद, आवागमन हुआ ठप

बसना : भस्करा एवं बीड़खड़ नाले में उफान से रास्ता बंद, आवागमन हुआ ठप

बसना,महासमुंद : जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इसी क्रम में, महासमुंद के पास बसना ब्लॉक में स्थित भस्करा एवं बीड़खड़ नाले में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि सड़क पर करीब छाती तक पानी भर गया, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों का आवागमन पूरी तरह से रुक गया है।

सड़क पर पानी भरने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फंसे हुए बच्चों को गोद में उठाकर पानी के उस पार निकलने की कोशिश कर रहे है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग दूर खड़े होकर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। इस स्थिति के कारण कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है।

छत्तीसगढ़ हलचल न्यूज के संवाददाता राजेंद्र पटेल ने लोगों से अपील की है कि वे पानी भरे रास्तों से बचकर रहें और सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें। जब तक पानी का स्तर सामान्य नहीं हो जाता, तब तक धैर्य बनाए रखें,पानी का स्तर कम होने के बाद ही नाला पार करें।

Back to top button
ताज़ा खबरें