बसनासरायपाली

डोंगरीपाली – जर्जर सड़क पर सफर: डोंगरीपाली-केलवारड़बरी मार्ग बना मुसीबत, मरम्मत की बाट जोह रहे ग्रामीण

डोंगरीपाली/केलवारड़बरी: विकास के तमाम दावों के बीच, डोंगरीपाली से केलवारड़बरी को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग पिछले कई वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़क की खस्ताहालत ने इस क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे, उखड़ी हुई गिट्टियां और जगह-जगह उतार चढ़ाव, एक सुगम यात्रा की बजाय किसी जोखिम भरे सफर से कम नहीं है।

2 किलोमीटर का सफर बना ‘दर्द’

स्थानीय निवासियों के अनुसार, करीब 2 किलोमीटर का यह मार्ग कई साल से मरम्मत की बाट जोह रहा है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि वाहन चालकों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से ये किसी तालाब का रूप ले लेते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

इस सड़क से गुजरना रोज़ की मजबूरी है, लेकिन हर बार डर लगता है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए। खासकर रात के समय, गड्ढों का अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है।”

स्वास्थ्य और शिक्षा पर असर

यह मार्ग केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि आपातकाल में जीवन रेखा भी है। सड़क खराब होने के कारण, गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जाने में एंबुलेंस को भी काफी परेशानी होती है, जिससे सही समय पर इलाज मिलना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा, स्कूली बच्चों को भी इस जर्जर मार्ग से होकर स्कूल तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार वाहन खराब हो जाते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है।

प्रशासन को चाहिए कि वह इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्य योजना बनाए और मार्ग का जीर्णोद्धार करवाए, ताकि आम जनता को इस रोज़मर्रा की परेशानी से मुक्ति मिल सके।

Back to top button
ताज़ा खबरें