
सेवा पर्व एवं आदि कर्मयोगी सेवा अभियान के तहत जिले में विभिन्न विभागों द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिसके तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 17 सितम्बर को आदि सेवा केन्द्रों का शुभारम्भ किया जाएगा। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 सितम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण, सिकल सेल, एनीमिया जांच एवं सलाह, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 19 सितम्बर को वन एवं पर्यावरण, स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास, पंचायत विभाग द्वारा ग्राम के सभी शासकीय परिसर एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। खाद्य, सहकारिता एवं पंचायत विभाग द्वारा 20 सितम्बर को राशन कार्ड, उज्ज्वला गैस, पेंशन, मनरेगा, जॉब कार्ड पंजीयन एवं वितरण तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 21 सितम्बर को महिला स्व सहायता समूहों के उत्पादों के उत्पादों की बिक्री एवं वित्तीय सलाह दी जाएगी, 22 सितम्बर को ग्राम के विकास के लिए चौपाल एवं परिचर्चा आदि सेवा केन्द्रों पर की जाएगी तथा 23 सितम्बर को कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा 24 सितम्बर को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन एवं अन्य राजस्व मामलों के लिए आवेदन जैसे नामांतरण, बंटवारा आदि का निराकरण किया जाएगा। 25 सितम्बर को कृषि विभाग द्वारा शिविर के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि के आवेदनों का निराकरण किया जाएगा तथा इसी दिन उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्रामीण जनों को उपयोगी पौधों का वितरण किया जाएगा। 26 सितम्बर को पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजना अनुसार शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 27 सितम्बर को स्कूलों में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, 30 सितम्बर को बालिका शिक्षा के लिए माता पिता को परामर्श, रोल मॉडल कहानियां एवं 01 अक्टूबर को पुस्तक वाचन एवं इसकी महत्ता पर चर्चा की जाएगी।
साथ ही महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग द्वारा 28 सितम्बर को गुड टच बेड टच जागरूकता, घरेलू हिंसा, बाल विवाह पर कानूनी सलाह, किशोरी बालिकाओं के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन एवं पोषण किट वितरण किया जाएगा। 29 सितम्बर को लीड बैंक एवं जिला इ गवर्नेंस सोसायटी एवं सहकारी बैंक द्वारा आधार पंजीयन एवं अपडेट, जनधन खाता पंजीयन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा के लिए पंजीयन व मुद्रा लोन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। अंतिम दिन 02 अक्टूबर को समस्त विभाग द्वारा आदि शपथ समारोह, स्वच्छता अभियान, जल स़्त्रोतों की सफाई एवं जनभागीदारी से सोख्ता निर्माण का कार्य किया जाएगा। सभी विभागों को उक्तानुसार सभी तैयारियों पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।