
महासमुंद, 15 सितम्बर 2025कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियों के संबंध में जनपद सभाकक्ष बागबाहरा में आज बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री उमेश साहू ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभागीय गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली तथा विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। एसडीएम श्री साहू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को आगे बढ़ाने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विकासखण्ड के समस्त महाविद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य आगामी दो दिवसों के भीतर पात्र प्रतिभागियों का पंजीयन कार्य पूर्ण करें। साथ ही, खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे और उन्हें राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी विभागों और शिक्षा संस्थानों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा।
इसके अतिरिक्त, बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित अन्य विषयों पर भी समीक्षा की गई। इनमें जाति प्रमाण पत्रों के निर्गमन की स्थिति, छात्रवृत्ति वितरण की प्रगति, यूडीआईएसई प्रोग्रेशन, सायकल वितरण की गुणवत्ता एवं समय-सीमा, आरटीई सत्यापन, त्रैमासिक परीक्षा एवं आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान तथा विज्ञान सेमिनार आयोजन जैसे मुद्दे शामिल रहे। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय कार्यों की स्थिति से बैठक को अवगत कराया तथा आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर नगरपालिका सीएमओ श्री गिरीश चंद्रा, एबीईओ श्री रामता मन्नाडे, बीआरसी श्रीमती भुपेश्वरी साहू सहित विकासखण्ड के सभी महाविद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। बैठक में सभी प्रतिभागियों ने सांसद खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर पूरी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
अनुविभागीय अधिकारी श्री साहू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और सृजनशीलता को राष्ट्रीय धारा से जोड़ने का महत्त्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बागबाहरा विकासखण्ड के विद्यार्थी अपनी सक्रिय भागीदारी से न केवल जिले का नाम रोशन करेंगे, बल्कि प्रदेश स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित करेंगे।